दिल्ली ब्लास्ट : एनआईए की बड़ी कामयाबी, एक और मुख्य साज़िशकर्ता गिरफ्तार 

  • Post By Admin on Nov 17 2025
दिल्ली ब्लास्ट : एनआईए की बड़ी कामयाबी, एक और मुख्य साज़िशकर्ता गिरफ्तार 

नई दिल्ली : लाल किले के समीप 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की पड़ताल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक और बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने इस हमले में शामिल आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ते हुए एक मुख्य सहयोगी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश, निवासी काजीगुंड (अनंतनाग), के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जसीर ने हमले को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता मुहैया कराई और वह आतंकी उमर उन नबी के साथ मिलकर साज़िश का अहम हिस्सा था।

धमाके का बैकग्राउंड
10 नवंबर को वाहन-आधारित आईईडी विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 32 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। राजधानी के सुरक्षातंत्र को हिला देने वाले इस मामले को एनआईए ने दिल्ली पुलिस से अपने हाथ में लेकर कई राज्यों में छापेमारी तेज़ कर दी थी।

लगातार कार्रवाई, लगातार गिरफ्तारियाँ
जसीर की गिरफ्तारी से एक दिन पहले, एनआईए ने कश्मीर के रहने वाले आमिर राशिद अली को दिल्ली से पकड़ा था। जांच के अनुसार, आमिर ने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ कार खरीदने और वारदात की योजना बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वही कार बाद में आईईडी लगाकर उड़ा दी गई।

साजिश की परतें उधेड़ने में जुटी एजेंसी
एनआईए की कई टीमें अब भी विभिन्न सुरागों का पीछा कर रही हैं। एजेंसी इस पूरे नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति की पहचान करने के लिए मल्टी-स्टेट ऑपरेशन चला रही है।

एनआईए सूत्रों के अनुसार, जांच अब हमले के “कमांड एंड कंट्रोल स्ट्रक्चर” और इससे जुड़े अंतरराष्ट्रीय लिंक की दिशा में भी आगे बढ़ रही है।