साइक्लोन दाना 25 अक्टूबर को ओडिशा पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा, सरकार और प्रशासन अलर्ट
- Post By Admin on Oct 23 2024

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव ने चक्रवाती तूफान 'दाना' का रूप ले लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 25 अक्टूबर को यह तूफान ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच तट से टकरा सकता है। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है, जिससे दोनों राज्यों में गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं।
इसके लिए सरकार और स्थानीय प्रसाशन पहले से ही अलर्ट मोड में है।
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना बनाई गई है।
एनडीआरएफ की टीमें तैनात :
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर दी गई हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
तूफान की वर्तमान स्थिति :
IMD ने बुधवार सुबह बताया कि कल (मंगलवार) पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान 'दाना' में तब्दील हो गया। सुबह पांच बजकर 30 मिनट तक यह पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था।
प्रशासन सतर्क :
ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही, आपातकालीन सेवाएं और कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं।