बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अब चला सकेंगें स्कूटर
- Post By Admin on May 10 2018

नई दिल्ली :- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार 16 से 18 साल के युवओं को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई- स्कूटर चलाने की अनुमति पर विचार कर रही है। ई-स्कूटर में गियर नहीं होता साथ ही यह पर्यावरण के लिए हानिकारक भी नहीं है इसलिए युवओं को इलेक्ट्रिक दुपहिया चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि युवाओं को सही तरीके से स्कूटर चलाने के लिए स्कूटर कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जाएगी । नियमों में बदलाव करने से इलेक्ट्रिक वाहन की मांग में बढ़ोतरी होगी साथ ही प्रदूषण की रोकथाम में भी सहयोग मिलेगा।
भारत में मौजूदा अधिनियम 1988 के तहत 16 से 18 साल के किशोरों को 50 सीसी तक क्षमता के बिना गियर वाला स्कूटर चलाने के लिए लाइसेंस देने का प्रावधान है जबकि ब्रिटेन में 14 साल के ऊपर के किशोर को बिना गियर वाले ई-स्कूटर चलाने की इजाजत है। कनाडा तथा अमेरिका में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के लिए यही नियम लागू है।