बिहार को हाईवे की नई सौगात, मोकामा–मुंगेर खंड पर बनेगा 4-लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर

  • Post By Admin on Sep 10 2025
बिहार को हाईवे की नई सौगात, मोकामा–मुंगेर खंड पर बनेगा 4-लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने बिहारवासियों के लिए बड़ी राहत का एलान किया है। बुधवार को कैबिनेट ने बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 82.40 किलोमीटर लंबे मोकामा–मुंगेर खंड के निर्माण को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) पर मंजूरी दे दी। इस परियोजना पर करीब 4,447 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दक्षिणी बिहार की इस अहम परियोजना के पूरा होने से पटना, फतुहा, बेगूसराय होते हुए भागलपुर तक की यात्रा और भी तेज और सुविधाजनक होगी। मोकामा से मुंगेर तक बनने वाला यह 4-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर कुल यात्रा समय को लगभग 1 घंटे तक कम कर देगा।

सीसीईए के अनुसार, यह खंड मोखामा, बरहिया, लखीसराय, जमालपुर और मुंगेर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा और आगे भागलपुर तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। पूर्वी बिहार का मुंगेर-जमालपुर-भागलपुर बेल्ट औद्योगिक क्षेत्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है, जहां आयुध कारखाना, लोकोमोटिव वर्कशॉप, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, लॉजिस्टिक और वेयरहाउस सेंटर मौजूद हैं। वहीं, भागलपुर का प्रसिद्ध सिल्क उद्योग और बड़हिया का फूड पैकेजिंग सेक्टर इस कॉरिडोर से नई रफ्तार पकड़ेंगे।

कैबिनेट समिति ने बताया कि यह एक्सेस-नियंत्रित 4-लेन कॉरिडोर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की डिजाइन स्पीड और औसतन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की वाहन गति के साथ यात्री और मालवाहन वाहनों के लिए तेज, सुरक्षित और निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। टोल टैक्स की व्यवस्था भी की जाएगी।

82.40 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से करीब 14.83 लाख मानव-दिवस प्रत्यक्ष और 18.46 लाख मानव-दिवस अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है।