आईफोन 16 की लॉन्चिंग को लेकर बाजार में हलचल, जानें किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता फोन
- Post By Admin on Sep 09 2024
9 सितंबर 2024 को एप्पल अपने नए आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग कर रहा है। लॉन्चिंग की तारीख नजदीक आने के साथ ही फोन की कीमत को लेकर उत्सुकता भी बढ़ रही है। एप्पल के आईफोन अक्सर अपनी कीमतों के लिए चर्चित रहते हैं, और इस बार भी लोग जानना चाहते हैं कि आईफोन 16 की कीमत किस देश में सबसे सस्ती होगी।
आईफोन 16 की कीमत विभिन्न देशों में अलग-अलग होगी, जो मुख्यत: टैक्स और अन्य शुल्कों के कारण है। जापान में आईफोन 16 की कीमत अपेक्षाकृत कम हो सकती है। वहाँ टैक्स और अन्य शुल्क कम होने के कारण, आईफोन 16 की कीमत अमेरिका की तुलना में 17.9% कम हो सकती है। जापान में इसकी कीमत लगभग ¥119,800 (लगभग 70,705 रुपये) हो सकती है, जो अन्य देशों की तुलना में काफी किफायती होगी।
अमेरिका में भी आईफोन 16 की कीमत अपेक्षाकृत सस्ती हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल अपने घरेलू मार्केट में आईफोन 16 को 799 यूएस डॉलर यानी करीब 67,106 रुपये में बेच सकती है। यदि ऐसा होता है, तो अमेरिका में आईफोन 16 की कीमत जापान से भी कम हो सकती है।
दुबई में आईफोन 16 की कीमत 872 यूएस डॉलर यानी करीब 73,237 रुपये हो सकती है, जो कि तीसरे सबसे सस्ते विकल्प के रूप में उभर सकता है।
भारत में आईफोन 16 की कीमत 963 यूएस डॉलर यानी करीब 80,000 रुपये के आसपास हो सकती है, जबकि चीन में इसकी कीमत 983 यूएस डॉलर यानी करीब 82,560 रुपये होने की उम्मीद है।