वैश्विक बाजारों में तेजी का असर : सोने की कीमतों में उछाल, चांदी भी चमकी

  • Post By Admin on Nov 06 2025
वैश्विक बाजारों में तेजी का असर : सोने की कीमतों में उछाल, चांदी भी चमकी

मुंबई : घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। कमजोर डॉलर और सेफ-हेवन एसेट्स में बढ़ती खरीदारी के चलते सोना अपने एक सप्ताह के निचले स्तर से उभर आया है। वहीं, वेडिंग सीजन में मांग बढ़ने से भी पीली धातु को सपोर्ट मिला है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 1,20,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 5 दिसंबर 2025 डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव शाम 3:50 बजे तक 0.56 प्रतिशत बढ़कर 1,21,479 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं, चांदी के इसी अवधि वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.66 प्रतिशत बढ़कर 1,48,300 रुपए दर्ज की गई।

डॉलर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100 मार्क से ऊपर बना हुआ है। यूएस 10-ईयर बॉन्ड यील्ड एक महीने के उच्च स्तर के करीब होने के बावजूद थोड़ा दबाव में रहा, जिससे बुलियन को सपोर्ट मिला।

मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, सोना 3,870 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर अपने मजबूत सपोर्ट लेवल को बनाए हुए है, जबकि चांदी का सपोर्ट 46.50 डॉलर पर है।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलांत्री ने कहा, “सोना-चांदी की कीमतों में एक हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी देखी जा रही है, जिसे अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता और सेफ-हेवन खरीदारी का सपोर्ट मिला है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति की पार्टी की न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में हार से मिड-टर्म इलेक्शन को लेकर बाजार में हल्की चिंता बनी हुई है।”