आईफोन 17 सीरीज लॉन्च : एप्पल ने पेश किया आईफोन एयर, कीमत 82,900 रुपए से शुरू

  • Post By Admin on Sep 10 2025
आईफोन 17 सीरीज लॉन्च : एप्पल ने पेश किया आईफोन एयर, कीमत 82,900 रुपए से शुरू

क्यूपर्टिनो : टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 सीरीज पेश कर दी। कंपनी ने इस बार चार मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें नया आईफोन एयर भी शामिल है। एप्पल का दावा है कि यह मॉडल प्रो पावर के साथ अब तक का सबसे पतला डिजाइन पेश करता है।

भारत में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी, जबकि प्री-ऑर्डर 12 सितंबर शाम साढ़े 5 बजे से लिए जाएंगे।

कीमतें और वेरिएंट्स:

  • आईफोन 17: 256 जीबी वेरिएंट 82,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट 1,02,900 रुपए।

  • आईफोन एयर: 256 जीबी वेरिएंट 1,19,900 रुपए, 512 जीबी 1,39,900 रुपए और 1 टीबी 1,59,900 रुपए।

  • आईफोन 17 प्रो: 256 जीबी वेरिएंट 1,34,900 रुपए, 512 जीबी 1,54,900 रुपए और 1 टीबी 1,74,900 रुपए।

  • आईफोन 17 प्रो मैक्स: 256 जीबी वेरिएंट 1,49,900 रुपए, 512 जीबी 1,69,900 रुपए, 1 टीबी 1,89,900 रुपए और 2 टीबी 2,29,900 रुपए।

डिजाइन और फीचर्स:

  • आईफोन एयर: स्काई ब्लू, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध। इसमें टाइटैनियम फ्रेम, हाई-डेंसिटी बैटरी, 6.5 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा और 48 मेगापिक्सल फ्यूजन मेन कैमरा दिया गया है।

  • आईफोन 17: ब्लैक, वाइट, मिस्ट ब्लू, सेज और लेवेंडर कलर में पेश। इसमें 6.3 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, 18 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 48 मेगापिक्सल फ्यूजन मेन और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है।

  • आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स: कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्ल्यू और सिल्वर कलर में लाए गए। एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन के साथ 6.3 और 6.9 इंच डिस्प्ले। इनमें 48 मेगापिक्सल फ्यूजन मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो कैमरा दिए गए हैं।

एप्पल का कहना है कि नई सीरीज में इनोवेटिव इंटरनल डिजाइन और नेक्स्ट जनरेशन चिप्स के जरिए बेहतर परफॉर्मेंस, बैटरी बैकअप और कैमरा क्वालिटी दी गई है।