इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने टीरा के साथ मिलकर लॉन्च किए लिप केयर के नए प्रोडक्ट, अब एक्सक्लूसिवली टीरा पर उपलब्ध
- Post By Admin on Apr 15 2025

मुंबई : भारत के लोकप्रिय घरेलू ब्यूटी ब्रांड्स इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने अपनी नई लिप केयर रेंज को रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा के माध्यम से लॉन्च किया है। यह सहयोग नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार उच्च गुणवत्ता वाले सौंदर्य उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की टीरा की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है। ये उत्पाद केवल टीरा की ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध रहेंगे।
इस लॉन्च के तहत इंडी वाइल्ड ने ‘कैफ़ीन एडिक्ट’ ड्यूई लिप ट्रीटमेंट पेश किया है, जो कॉफ़ी फ्लेवर के साथ गहरे ब्राउन शेड में लिप टिंट प्रदान करता है। इसमें पेप्टाइड्स, हायल्यूरॉनिक एसिड, कमल का अर्क और पौष्टिक बटर जैसे तत्व शामिल हैं, जो होंठों को 8 घंटे तक 114% अधिक मॉइस्चर प्रदान करते हैं। इसका ग्लॉसी फिनिश और बिल्डेबल टेक्सचर इसे हर मौके के लिए उपयुक्त बनाता है।
वहीं फॉक्सटेल ने ‘लिप स्लीपिंग मास्क’ पेश किया है, जिसे खासतौर पर रात में इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। यह उत्पाद मॉइस्चर पर्ल्स, माराकुया ऑयल, सेरामाइड्स और विटामिन E से युक्त है, जो रूखे और फटे होंठों को एक रात में मुलायम और कोमल बना देता है। कोरल शेड में आने वाला यह स्लीपिंग मास्क होंठों की गहराई से मरम्मत करता है और उनकी प्राकृतिक चमक लौटाता है।
टीरा, रिलायंस रिटेल का अत्याधुनिक ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म, तकनीक और कस्टमाइज़्ड अनुभव के दम पर देशभर में सौंदर्य उत्पादों की खरीदारी का परिदृश्य बदल रहा है। इसके ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ग्राहक आसानी से ब्रांड, स्किन टाइप या ज़रूरतों के अनुसार उत्पाद खोज सकते हैं, साथ ही ब्यूटी टिप्स, कंटेंट और ट्यूटोरियल्स का लाभ भी ले सकते हैं।
टीरा के इस लेटेस्ट लॉन्च के साथ इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने भारतीय बाजार में ब्यूटी और स्किनकेयर के अनुभव को एक नई ऊंचाई दी है।