तत्काल टिकट कैंसल करने पर यात्रियों को मिलेगी रिफंड की सुविधा

  • Post By Admin on Mar 07 2024
 तत्काल टिकट कैंसल करने पर यात्रियों को मिलेगी रिफंड की सुविधा

नई दिल्ली : यात्रा के दौरान तत्काल टिकट कैंसेल करने पर रेलयात्री रिफंड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने एयरलाइंस की तर्ज पर कैंसेलेशन चार्ज लेकर यात्रियों को इस नई सुविधा का आनंद लेने की तैयारी की है। अब यात्रियों को 150 रुपये कैंसिलेशन चार्ज के साथ तत्काल टिकट को कैंसिल कराने पर रिफंड मिल सकेगा। यह निर्णय यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेगा।

अक्सर यात्रा की तैयारियों में हुए फेरबदल के चलते यात्री तत्काल कोटे से टिकट बुक कराते हैं, लेकिन जब यात्रा कैंसेल हो जाती है तो टिकट कैंसेल कराने पर रेलवे से कोई रिफंड नहीं मिलता था। नए नियम के तहत, रेलवे प्रशासन ने तत्काल टिकट कैंसेल करने पर 150 रुपये कैंसेलेशन चार्ज लेने का प्लान बनाया है। रेलवे बोर्ड के एक अनुमान के अनुसार, तत्काल कोटे के टिकट कैंसेल होने से हर साल रेलवे को करीब 450 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। इस नए नियम के बाद, इस आमदनी में गिरावट आ सकती है, लेकिन यात्रीयों को रिफंड की सुविधा का लाभ मिलेगा।

यह निर्णय एयरलाइन्स की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो टिकट कैंसेल कराने पर चार्ज लेकर रिफंड प्रदान करती हैं। रेलवे यात्रीयों को इस नए सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रा के बुकिंग के समय ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा, और रिफंड की प्रक्रिया में आईआरसीटीआई के नियमों का पालन करना होगा। इस बदलाव के द्वारा रेलवे प्रशासन ने यात्रीयों को अधिक सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य रखा है और उन्हें यात्रा की तैयारियों में ज्यादा तकलीफ से बचाने का प्रयास किया है। अब यात्रियों को टिकट बुक करते समय ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा कि वे तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर रिफंड चाहते हैं या नहीं। इसके बाद, टिकट कैंसिलेशन के लिए आईआरसीटीसी के नियम लागू होंगे। यहां भी, रिफंड की राशि पहले से निर्धारित होगी। यह निर्णय रेलवे की तरफ से यात्रियों को अधिक लाभ प्रदान करने का प्रयास है, जो कि एयरलाइन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। वर्तमान में एयरलाइन कंपनियाँ कुछ शुल्क के साथ टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड प्रदान करती हैं।