गूगल का बड़ा कदम : दक्षिण कोरिया में शुरू होगा YouTube Premium Lite, बिना म्यूजिक वाला सस्ता सब्सक्रिप्शन
- Post By Admin on Jul 16 2025
.jpg)
सोल : अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल दक्षिण कोरिया में यूट्यूब के लिए एक नया स्टैंडअलोन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें केवल वीडियो स्ट्रीमिंग होगी और म्यूजिक स्ट्रीमिंग शामिल नहीं रहेगी। यह कदम देश के प्रतिस्पर्धा आयोग की आपत्ति के बाद एक स्वैच्छिक सुधारात्मक योजना के तहत उठाया जा रहा है।
दक्षिण कोरिया के फेयर ट्रेड कमीशन (FTC) ने मंगलवार को बताया कि "यूट्यूब प्रीमियम लाइट" नामक इस नई सेवा की कीमत मौजूदा यूट्यूब प्रीमियम प्लान की लगभग आधी होगी। एंड्रॉइड यूजर्स इसे 8,500 वॉन (लगभग $6.15) और iOS यूजर्स 10,900 वॉन मासिक कीमत पर सब्सक्राइब कर सकेंगे।
FTC का आरोप था कि गूगल यूट्यूब म्यूजिक को वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के साथ जबरन बंडल कर उपयोगकर्ताओं को दोनों की सदस्यता लेने के लिए बाध्य कर रहा था। इससे उपभोक्ताओं के पास सीमित विकल्प रह गए और गूगल के बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग हुआ।
गूगल ने कानूनी विवाद में उलझने के बजाय FTC की ‘सहमति निर्णय’ प्रक्रिया के तहत समाधान पेश किया है, जिसके तहत यदि कंपनी उपभोक्ता हित में सुधार प्रस्ताव देती है तो आयोग अपनी जांच रोक सकता है। आयोग अब इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय 14 अगस्त तक विभिन्न मंत्रालयों और हितधारकों से राय लेने के बाद लेगा।
यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है, तो गूगल साल के अंत तक यूट्यूब प्रीमियम लाइट सेवा लॉन्च कर सकता है। साथ ही, कंपनी ने एक साल तक दोनों प्रीमियम प्लानों की कीमतें स्थिर रखने का भी आश्वासन दिया है।
इसके अतिरिक्त, गूगल ने कोरियाई म्यूजिक इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 15 बिलियन वॉन का एक फंड स्थापित करने की घोषणा की है, जिससे नए कलाकारों को उभरने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुति का मौका मिलेगा।