सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में ऑटो और रियल्टी सेक्टर चमके

  • Post By Admin on Sep 15 2025
सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में ऑटो और रियल्टी सेक्टर चमके

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ की। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 40.18 अंक (0.05 प्रतिशत) टूटकर 81,864.52 पर और निफ्टी 20.75 अंक (0.08 प्रतिशत) फिसलकर 25,094.55 पर था। हालांकि शुरुआती कारोबार में ऑटो और रियल्टी शेयरों ने बाजार को संभाला।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ हरे निशान में रहे। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी सेक्टर में भी मजबूती देखने को मिली। दूसरी ओर, निफ्टी आईटी और निफ्टी फार्मा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 205.30 अंक (0.35 प्रतिशत) बढ़कर 58,444.60 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 118.30 अंक (0.66 प्रतिशत) चढ़कर 18,108.20 पर पहुंचा।

सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो), टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, बीईएल, मारुति सुजुकी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं इन्फोसिस, सन फार्मा, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट पर बिकवाली का दबाव रहा।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी संकेत और आधारभूत कारणों से निफ्टी में पिछले आठ सत्रों से तेजी बरकरार है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से कंपनियों की आय में सुधार का अनुमान है और वित्त वर्ष 2027 तक आय में करीब 15 प्रतिशत बढ़ोतरी संभव है। इससे ऑटोमोबाइल, व्हाइट गुड्स, हेल्थकेयर, सीमेंट और होटल उद्योग को फायदा मिल सकता है।

संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार को मजबूती दे रही हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 सितंबर को 129.6 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,556 करोड़ रुपए का निवेश किया।

बीते हफ्ते बाजार ने मजबूत प्रदर्शन किया था। निफ्टी 373 अंक (1.51 प्रतिशत) बढ़कर 25,114 और सेंसेक्स 1,193.94 अंक (1.48 प्रतिशत) चढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ था।