एयरटेल ने हटाए डेटा बेनिफिट्स, यूजर्स की जेब पर बढ़ा बोझ

  • Post By Admin on Jan 22 2025
एयरटेल ने हटाए डेटा बेनिफिट्स, यूजर्स की जेब पर बढ़ा बोझ

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स, 509 रुपये और 1999 रुपये में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स को पूरी तरह से हटा दिया है। अब इन प्लान्स में ग्राहकों को पहले की तरह इंटरनेट डेटा नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर आप इन प्लान्स का उपयोग करते हैं, तो डेटा के लिए अलग से रिचार्ज करना होगा।

आइए जानते हैं इन प्लान्स में पहले और अब मिलने वाले फायदों में क्या बदलाव हुए हैं।

Airtel का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अब: Airtel के 509 रुपये वाले प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling का फायदा और 100 SMS डेली मिलेंगे। इस प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी।

पहले: बता दें पहले एयरटेल 509 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ आपको 6GB डेटा भी मिल जाता था।

Airtel का 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अब: एयरटेल के इस प्लान में अब आपको सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोजाना दिए मिलेंगे। इस रिचार्ज की कुल वैलिडिटी 365 दिनों की है। ऐसे में ये उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो कम कीमत में कोई अच्छा प्लान सर्च कर रहे थे। एयरटेल यूजर्स को प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी।

पहले: Airtel के इस प्लान में पहले कुल 24GB डेटा दिया जाता था। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS भी मिलते थे।

अब इस प्लान में भी डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया गया है। डेटा के लिए अलग से खर्च करना होगा। इन प्लान्स में डेटा न होने की वजह से अब ग्राहकों को डेटा की जरूरत के लिए अलग से रिचार्ज करना होगा। यह बदलाव उन ग्राहकों के लिए बड़ा झटका है, जो कम कीमत में कॉलिंग और डेटा का फायदा उठाते थे।

ग्राहकों पर प्रभाव

इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो इंटरनेट डेटा का सीमित उपयोग करते थे और इन प्लान्स को किफायती मानते थे। अब उन्हें डेटा के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा, जिससे उनकी कुल लागत बढ़ जाएगी।