दिल्ली में खुल रहा टेस्ला का दूसरा भारतीय शोरूम, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिलेगा नया आयाम
- Post By Admin on Aug 11 2025

नई दिल्ली : एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपना पहला और देश का दूसरा शोरूम लॉन्च करने जा रही है। यह शोरूम दिल्ली के एयरोसिटी स्थित अपस्केल वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में दोपहर 2 बजे उद्घाटित होगा।
यह नया आउटलेट एनसीआर क्षेत्र के ग्राहकों को सेवाएं देगा, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से बढ़ता हब माना जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टेस्ला इंडिया ने ग्राफिक पोस्ट करते हुए लिखा, "दिल्ली आ रहे हैं – हमारे साथ जुड़े रहिए" और साथ ही उद्घाटन का समय और लोकेशन भी साझा की।
इससे पहले, कंपनी ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने पहले शोरूम की शुरुआत की थी। उस हाई-प्रोफाइल लॉन्च में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे, जिन्होंने टेस्ला को रिसर्च एवं डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का निमंत्रण दिया था।
टेस्ला फिलहाल भारत में मॉडल Y इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर रही है, जो दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है—
-
स्टैंडर्ड RWD: ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम), 60 kWh बैटरी, 500 किमी WLTP रेंज
-
लॉन्ग रेंज RWD: ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम), 75 kWh बैटरी, 622 किमी WLTP रेंज
दोनों मॉडलों की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों को प्राथमिकता देगी, जहां वाहन फ्लैट-बेड ट्रक के जरिए सीधे घर पहुंचाए जाएंगे।
टेस्ला ने अपनी वेबसाइट को अपडेट कर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कर दी है। साथ ही, कंपनी का फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) फीचर ₹6 लाख में ऑप्शनल एक्स्ट्रा के रूप में लिस्ट किया गया है, जो भारत में बाद में पेश किया जाएगा।