क्रेटा के अब हर वेरियंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, दाम भी हुए महंगे

  • Post By Admin on Feb 04 2023
क्रेटा के अब हर वेरियंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, दाम भी हुए महंगे

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी टॉप सेलिंग कार क्रेटा के न्यू मॉडल 2023 Hyundai क्रेटा लॉन्च कर दिया है. जिनमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. 2023 हुंडई क्रेटा की कीमत का खुलासा हो गया है. यह पुराने मॉडल के मुकाबले 45 हजार रूपए महंगी हो गई है. कंपनी ने क्रेटा के 2023 मॉडल में 2 इंजन ऑप्शन के साथ ही बेहतर सेफ्टी फीचर्स को लैस कर बाजार में उतार दिया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि 2023 क्रेटा कि सभी मॉडल्स में अब 6 एयरबैग भी मिलेंगे. नई हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम अब 10.84 लाख रूपए से लेकर 18.34 लाख रूपए तक हो गए हैं. वहीं डीजल वेरिएंट्स की प्राइस अब 11.89 लाख रूपए से लेकर 19.13 लाख रूपए तक हो गई है. 

पेट्रोल वेरिएंट्स के सभी मॉडल्स बीस हजार रूपए तक महंगी हो गयी हैं. वहीं डीजल वेरिएंट्स के सभी मॉडल्स अब 45 हजार रूपए तक महंगे हो गए हैं. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, सभी डिस्क ब्रेक, ISOFIX , इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 60:40 स्पिल्ट रियर सीट्स समेत कई सुविधाएं देखने को मिलेंगी.

नई हुंडई क्रेटा में 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. जो कि अब Idile Start / stop  टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इस एसयुवी में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन, 6 स्पीड iMT CVT ऑप्शन देखने को मिलते हैं.