महिला संवाद कार्यक्रम बन रहा ग्रामीण अभिव्यक्ति का मंच, ग्रामीणों की बढ़ी भागीदारी
- Post By Admin on May 27 2025

लखीसराय : जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम अब राज्य में सामाजिक बदलाव और महिला सशक्तिकरण का नया आयाम बनता जा रहा है। आधी आबादी की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से चल रहे इस कार्यक्रम में अब पुरुष वर्ग की भी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। महिलाएं जहां अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलाव साझा कर रही हैं, वहीं छात्राएं शिक्षा और सुविधाओं को लेकर खुलकर अपनी राय रख रही हैं।
लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा, बड़हिया, हलसी, चानन और पिपरिया प्रखंडों में आयोजित संवाद कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोजगार, पेयजल, सड़क, बिजली और सार्वजनिक परिवहन जैसी बुनियादी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर लोगों ने अपने सुझाव भी दिए।
सूर्यगढ़ा के मदनपुर में छात्रा अंजू कुमारी ने विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा की मांग की, वहीं चानन के सैदपुर में कंचन देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन की गुणवत्ता और शिक्षा व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता बताई। बड़हिया के गिरिधरपुर में महिलाओं ने टाल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने और जलसंकट से निजात की मांग की।
18 अप्रैल से चल रहा यह संवाद अब जिले के सबसे बड़े प्रखंड सूर्यगढ़ा में प्रतिदिन चार गांवों में आयोजित हो रहा है। मंगलवार को सखी ग्राम संगठन द्वारा मदनपुर, विकास ज्योति ग्राम संगठन द्वारा महेशपुर, अम्बर ग्राम संगठन द्वारा श्रीकिशुन और राहत ग्राम संगठन द्वारा छोरा राजपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं, बड़हिया के गिरिधरपुर और जैतपुर, हलसी के नीमा और प्रतापपुर, चानन के ईटोन और भलुई, तथा पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर और सैदपुरा में भी संवाद कार्यक्रम संपन्न हुए।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और महिला आरक्षण से जुड़े बदलावों पर आधारित लघु फिल्में दिखाई गईं। साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश और योजनाओं की विवरणिका भी वितरित की गई। सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और महिला अधिकारों पर भी चर्चा हुई, जिसमें महिलाओं ने सामूहिक रूप से संकल्प और शपथ भी ली।
जीविका का यह कार्यक्रम महिलाओं और छात्राओं को अभिव्यक्ति की आजादी के साथ ही आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनने का मंच प्रदान कर रहा है। यही वजह है कि अब इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह और सहभागिता देखी जा रही है।