सुरक्षा की गारंटी सहित सात सूत्री मांग के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मियों का धरना प्रदर्शन
- Post By Admin on Jul 16 2024
.jpg)
लखीसराय: कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी एवं डिजिटल अटेंडेंस का विरोध सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मियों ने मंगलवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सिविल सर्जन और डीएचएस कार्यालय के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री रामस्वार्थ सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन में शामिल अधिकांश महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने "फूल नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं," "मंगल पांडे होश में आओ," और "तुगलकी फरमान वापस लो" जैसे नारों के साथ विरोध जताया। जिला महामंत्री रामस्वार्थ सिंह ने बताया कि विशेष रूप से डिजिटल विधि से हाजिरी दर्ज करने के भेदभावपूर्ण आदेश का विरोध किया जा रहा है, जिसमें नियमित और लाखों की सैलरी लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को डिजिटल अटेंडेंस के बंधन से मुक्त रखा गया है।
उनकी सात सूत्री मांगों में मुख्य रूप से समान काम का समान वेतन, स्वास्थ्य विभाग में पद सृजित करते हुए सेवा को तत्क्षण स्थाई करने, अप्रैल 2024 से लंबित वेतन का अविलंब भुगतान, एफआरएएस विधि से डिजिटल अटेंडेंस बनाने के अव्यावहारिक और अविवेकपूर्ण आदेश को निरस्त करने, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्थाई भवन और आवासीय सुविधा प्रदान करने, कार्य स्थल पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल करने और कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने की मांगें शामिल हैं। अंत में इन मांगों से संबंधित ज्ञापन सीएस और डीएचएस कार्यालय को सौंपा गया।
इस मौके पर नीतीश कुमार, सुमन कुमारी, सीता कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, रीना कुमारी, सुजाता कुमारी, पूजा भारती, मनीषा कुमारी, पल्लवी कुमारी, रितु कुमारी, कंचन कुमारी, लवली कुमारी, साक्षी आनंद, प्रिया रानी, प्रतिमा कुमारी और मोनिका पटेल सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।