दिलजीत दोझांस और परिणीति चोपड़ा की फिल्म चमकीला के एक साथ सारे गाने हुए रिलीज
- Post By Admin on Mar 30 2024

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।बीते दिन यानी 28 मार्च को अमर सिंह चमकीला का ट्रेलर जारी किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।अब निर्माताओं ने एक साथ फिल्म के सारे गाने रिलीज कर दिए हैं। अमर सिंह चमकीला में कुल 6 गाने होंगे, जिनमें इश्क मिटाया (मोहित चौहान), नरम कलजा (अलका याग्निक, ऋचा शर्मा, पूजा तिवारी और याशिका सिक्का), तू क्या जाने (यशिका सिक्का), बजा (मोहित चौहान, रोमी, सूर्यांश और इंद्रप्रीत सिंह), बोल मोहब्बत (ए.आर. रहमान और कैलाश खेर ) और विदा करो (अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी) शामिल हैं।अमर सिंह चमकीला का प्रीमियर 12 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर होगा। इम्तियाज ने मोहित चौधरी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।