द भूतनी की रिलीज डेट बदली: अब 1 मई को देगी सिनेमाघरों में दस्तक
- Post By Admin on Apr 15 2025

मुंबई : संजय दत्त की हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। फिल्म के वीएफएक्स पर अभी काम चल रहा है और निर्माता दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान एक दिलचस्प अंदाज में किया गया। निर्माताओं ने कहा कि इंसान मोहब्बत की डेट फिक्स कर सकता है, लेकिन भूतनी के आने की नहीं। वह कब आएगी और कैसे आएगी, सिर्फ वही जानती है। ऐसा लगा था कि वह 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब वह 1 मई को आ रही है।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोर चुका है। इसमें संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ खान भी नजर आएंगे। ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने किया है, और इसे जी स्टूडियो के साथ रिलीज किया जाएगा।
अगर फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होती, तो इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' से होती। ऐसे में डेट बदलकर निर्माताओं ने संभावित बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने का फैसला लिया है।
फिल्म में युवा संजय दत्त का किरदार नवनीत मलिक निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संजय दत्त जैसे महान अभिनेता के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि उन्होंने अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया और कहा कि वह चाहते हैं कि दर्शक पहले फिल्म देखें, फिर इस पर चर्चा की जाए।
द भूतनी अब 1 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दर्शकों को डर और हंसी का अनोखा मिश्रण पेश करेगी।