फर्स्ट कॉपी के रेट्रो लुक से क्रिस्टल डिसूजा हुईं प्रभावित, करिश्मा कपूर को बताया फैशन रोल मॉडल
- Post By Admin on Jul 04 2025

मुंबई : टीवी से लेकर वेब सीरीज तक अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुकीं अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' को लेकर सुर्खियों में हैं। 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में क्रिस्टल ने मोना नाम की एक पूर्व फिल्म स्टार का किरदार निभाया है, जो अपने बीते जमाने की शोहरत और वर्तमान की चुनौतियों से जूझ रही है।
क्रिस्टल डिसूजा ने सीरीज के रेट्रो लुक और पुराने दौर की स्टाइलिंग को लेकर खास उत्साह जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 90 के दशक का फैशन बेहद पसंद आया, खासकर उस दौर की ग्लैमर के पीछे छुपी सच्चाई को दिखाने वाला ये लुक उनके दिल के करीब है।
क्रिस्टल ने 90 के दशक की सुपरस्टार करिश्मा कपूर को अपना फैशन रोल मॉडल बताते हुए कहा, "करिश्मा सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं थीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन थीं। उनके कपड़े, गहने और लुक्स आज भी ट्रेंडी लगते हैं। मैं उनकी वॉर्डरोब से कुछ भी पहन सकती हूं और आज भी शानदार दिख सकती हूं।"
सीरीज की कहानी उस दौर में पनप रही फिल्म पाइरेसी की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने आरिफ नाम के युवक की भूमिका निभाई है, जो वॉकमैन बेचने से लेकर फिल्म पाइरेसी के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा करता है।
सीरीज में गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मियांग चेंग और रजा मुराद जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'फर्स्ट कॉपी' वर्तमान में अमेज़न प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शकों के बीच इसकी अनोखी थीम और किरदारों को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।