गुलाबी रंग के कटआउट ड्रेस में छाई कृति खरबंदा, बोल्ड लुक से इंटरनेट पर मचाया धमाल

  • Post By Admin on Jul 03 2025
गुलाबी रंग के कटआउट ड्रेस में छाई कृति खरबंदा, बोल्ड लुक से इंटरनेट पर मचाया धमाल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा एक बार फिर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिंक कटआउट ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका स्टनिंग अंदाज देख फैंस दीवाने हो उठे हैं। खुले बाल, मिनिमल मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कृति ने तस्वीरों के साथ लिखा, "गुलाबी रंग में सुंदर महसूस कर रही हूं… गुलाबी मेरा रंग है, नहीं?" उनके इस फैशनेबल लुक को घूमना ब्रांड की ड्रेस और नायका फैशन के स्टाइल ने पूरा किया है। मेकअप आर्टिस्ट निशि सिंह और हेयरस्टाइलिस्ट किम्बर्ली चू की टीम ने उनकी खूबसूरती को और भी निखार दिया।

इन तस्वीरों पर उनके पति और अभिनेता पुलकित सम्राट ने भी खास अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "स्लाइड 3: ट्रॉफी" — यह कमेंट खुद वायरल हो गया है।

बताया जा रहा है कि यह लुक कृति ने नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘राणा नायडू’ सीज़न 2 में अपने किरदार ‘आलिया ओबेरॉय’ के प्रमोशन के तहत अपनाया है। उन्होंने अपने पोस्ट में #RanaNaidu2, #AliaOberoi और #13June जैसे हैशटैग भी जोड़े हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि उनका यह स्टाइलिश अवतार प्रोमोशनल कैम्पेन का हिस्सा है।

कृति खरबंदा न केवल अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस लेटेस्ट लुक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे आज की फैशन ट्रेंडसेटर में से एक हैं।