कपिल शर्मा लौटेंगे फिट होने के बाद फिर टीवी पर
- Post By Admin on Jun 09 2018

न्यूज़ डेस्क :- बीते काफी वक्त से कपिल शर्मा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे। कभी अपने दोस्तों से गाली-गलौज करना तो कभी किसी को फोन पर अपशब्द कहना। इन सब बातों को दरकिनार करते हुए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लंबे समय बाद वापसी की और कुछ ऐसा कह दिया कि वह लाइमलाइट में आ गए हैं।
दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने दोस्तों का पंजाबी गाना शेयर किया और फैंस से कहा कि वह उनसे बात करेंगे। इसके बाद जैसे ही कपिल ऑनलाइन आए मानो ट्वीट की बौछार सी आ गई। ज्यादातर लोगों ने कपिल से वापसी की बात कही तो किसी ने कपिल से पूछा कि आप इतने समय से कहां थे?
कपिल ने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया। कपिल ने कहा कि वह ट्रेवल कर रहे थे और तब तक सामने नहीं आएंगे जब तक शेप में नहीं आ जाते। इसके बाद कपिल ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे खलबली मच गई। कपिल ने फैंस से बात करने के बाद ट्वीट किया - 'अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाने की कोशिश कर रहा हूं।'