एल्विश यादव के फैंस भड़के जैस्मिन भसीन पर, यूट्यूबर ने खुद उतारा गुस्से का पारा
- Post By Admin on Apr 18 2025

मुंबई : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सीजन 1 के कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी हुई है। इन्हीं में शामिल हैं टीवी एक्ट्रेस और अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन। प्रोमो में जैस्मिन और एल्विश के बीच बातचीत दिखाई गई, लेकिन इस बातचीत के दौरान जैस्मिन का एक कमेंट एल्विश के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद सोशल मीडिया पर जैस्मिन को ट्रोल किया जाने लगा और उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई।
हालात बिगड़ते देख खुद एल्विश यादव को सामने आना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फैंस से अपील की कि वे जैस्मिन को ट्रोल न करें। एल्विश ने लिखा कि जैस्मिन के कमेंट को लेकर गलतफहमी हो गई है, क्योंकि जो वीडियो सामने आया है वो पूरा नहीं है। उन्होंने बताया कि वह और जैस्मिन अच्छे दोस्त हैं और वो नहीं चाहते कि उनके फैंस इस मामले में नफरत फैलाएं। उन्होंने सभी से पॉजिटिविटी फैलाने की बात कही।
एल्विश का यह रवैया देखकर फैंस उनकी तारीफ करने लगे। लोगों ने कहा कि एल्विश का दिल बहुत बड़ा है और वह अब पहले से कहीं ज्यादा मैच्योर हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह दिखाता है कि एल्विश कितने सुलझे हुए इंसान हैं और वे नफरत नहीं बल्कि समझदारी और शांति से बात को सुलझाना जानते हैं।
फिलहाल एल्विश लाफ्टर शेफ्स के साथ-साथ रोडीज XX में गैंग लीडर की भूमिका भी निभा रहे हैं और खबरें ये भी हैं कि वे जल्द ही खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आ सकते हैं। जैस्मिन भसीन को ट्रोलिंग से बचाने के लिए एल्विश का यह कदम सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और इसे एक पॉजिटिव मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है।