अक्षय कुमार की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण
- Post By Admin on Jun 09 2018

न्यूज़ डेस्क :- रिपोर्ट्स की माने तो ‘2.0’ इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत और अक्षय कुमार को आमने-सामने देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा।
इसकी वजह इस फिल्म में किया जा रहा वीएफएक्स (ग्राफिक्स) का काम है जिसे ओवरनाइट और डबल शिफ्ट करने के बावजूद अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। फिल्म मेकर्स को ऐसे में इस काम के जल्द खत्म होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है जिसके चलते ये फिल्म अगले साल तक के लिए टल सकती है।