बिजनेसमैन से तोड़ा रिश्ता, मुख्यमंत्री को बनाया हमसफर, करोड़ों की मालकिन बनीं एक्ट्रेस

  • Post By Admin on Feb 03 2025
बिजनेसमैन से तोड़ा रिश्ता, मुख्यमंत्री को बनाया हमसफर, करोड़ों की मालकिन बनीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई लव स्टोरीज हैं जिनकी कहानी रील से ज्यादा रियल लगती है और एक ऐसी ही सीक्रेट लव स्टोरी की चर्चा इन दिनों हो रही है, जिसने राजनीति में भी हलचल मचा दी थी। इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल जिंदगी के फैसलों से फिल्मी जगत को चौंका दिया था और इन फैसलों ने उनके करियर को भी एक नया मोड़ दिया, हालांकि इसका असर उनके फिल्मी करियर पर पड़ा था।

14 साल की उम्र में शुरू किया फिल्मी करियर

हम बात कर रहे हैं कन्नड़ सिनेमा की चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेस राधिका कुमारस्वामी की, जिन्हें राधिका कुट्टी के नाम से भी जाना जाता है। राधिका ने महज 14 साल की उम्र में फिल्म ‘नीनागागी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जब वह 9वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थीं। उनकी अदाकारी और सुंदरता ने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान दिलाई। राधिका को असल पहचान 2002 की फिल्म ‘नीला मेघा शामा’ से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी अभिनय की छाप छोड़ी। 2003 में आई फिल्म ‘इयारकाई’ में नैंसी के किरदार में उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया।

सीक्रेट लव स्टोरी और शादी के फैसले

राधिका की लव लाइफ ने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक तहलका मचाया। उन्होंने दो बार शादी की और दोनों ही शादियां उनके परिवार की इच्छा के खिलाफ थीं। पहली शादी राधिका ने एक बिजनेसमैन से की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। इसके बाद उन्होंने 27 साल बड़े कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से शादी कर ली। इस शादी ने न केवल कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि राजनीति में भी हलचल मचा दी थी। एचडी कुमारस्वामी से राधिका की शादी ने यह साबित किया कि वह केवल फिल्मी पर्दे पर ही नहीं, बल्कि सियासत में भी अपनी जगह बना सकती हैं।

124 करोड़ की मालकिन बनीं राधिका

राधिका कुमारस्वामी ने अपने फैसलों से न केवल फिल्मी दुनिया, बल्कि राजनीतिक दुनिया में भी बड़ा कदम उठाया। कुमारस्वामी से शादी करने के बाद, राधिका ने राजनीति में भी अपनी जगह बनाई और 124 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन बैठीं। वह आज एक जानी-मानी राजनेता भी हैं और उनके पास न केवल फिल्मी करियर बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी बड़ा नेटवर्क है।