आलिया, भट्ट परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इस तरह की कोई भी खबरें हमें बिल्कुल भी परेशान नहीं करतीं : पूजा भट्ट
- Post By Admin on Jun 12 2018

न्यूज़ डेस्क :- इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है कि आलिया और रणवीर कपूर जल्द ही शादी के रिश्ते में बंध जायेंगे। सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन से लेकर रणबीर के परिवार के साथ डिनर पर जाना हर बात उनके रिश्ते पर मुहर लगाती जा रही है। हालांकि आलिया-रणबीर भी बातों-बातों में अपने रिश्ते को काफी हद तक स्वीकार भी कर चुके हैं।
इन्हीं ख़बरों के बीच जब पूजा भट्ट से आलिया और रणवीर के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, 'मुझे ऐसा लगता है आलिया का सितारा इन दिनों बलुंदियों पर है। आलिया युवा लड़की हैं और उन्हें अपनी जिंदगी को पूरी तरह से एन्जॉय करना चाहिए। अपनी फिल्मों के द्वारा आलिया सबका मनोरंजन करने का बेहतरीन काम कर रही हैं। अपनी जिंदगी में आलिया क्या करती हैं और क्या नहीं यह उन्हें तय करना है। मेरे पिता और मेरी अलग सोच है, ऐसे में आलिया की भी अलग सोच हो सकती है।'
अब देखने वाली बात है कि नीतू सिंह या ऋषि कपूर का इस पर क्या जवाब आता है। वैसे भी पूजा भट्ट अपने विवादित बयानों के लिए ही जानी जाती हैं।