बीआरएबीयू में कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों का तबादला, तीन कॉलेजों में नये प्रभारी प्राचार्य नियुक्त
- Post By Admin on Dec 02 2024

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) ने वर्षों से एक ही सेक्शन में जमे कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के आदेश पर प्रभारी रजिस्ट्रार विनोद बैठा ने इसकी अधिसूचना जारी की। जिसके तहत तीन कॉलेजों में नए प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति की गई है। जबकि 33 अतिथि शिक्षकों का भी एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण किया गया है।
जेबीएसडी कॉलेज बकुची के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अरविंद कुमार की जगह अब एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रो. राज कुमार सिंह को जेबीएसडी कॉलेज बकुची का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। वहीं, जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन में प्रो. नागेन्द्र दास को हटाकर विवि के पीजी इतिहास विभाग के प्रो. पंकज कुमार राय को नया प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के प्रो. प्रमोद कुमार को जेएस कॉलेज चंदौली का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है।
बीआरएबीयू ने 33 अतिथि शिक्षकों को भी विभिन्न कॉलेजों में स्थानांतरित किया है। इनमें से अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान में 9-9, गणित में 7, हिंदी और जूलॉजी में 2-2, उर्दू, रसायनशास्त्र, अंग्रेजी और कॉमर्स विभाग से 1-1 अतिथि शिक्षक का तबादला किया गया है। रामेश्वर महाविद्यालय से एलएनटी कॉलेज में पूर्व में स्थानांतरित किये गए राजनीति विज्ञान के डॉ. राजबली पासवान का स्थानांतरण का आदेश अब वापस ले लिया गया है।
विश्वविद्यालय ने 15 वर्षों से एक ही विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का भी तबादला किया है। कुल 19 कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में भेजा गया है। जिनमें से संजीव सिंह को वोकेशनल और पीजी से एकाउंट सेक्शन में भेजा गया है। जबकि एकाउंट्स के एसओ राघवेंद्र कुमार को डिग्री सेक्शन का एसओ बनाया गया है। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों का भी विभागों में पुनः आवंटन किया गया है।
सभी स्थानांतरित कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर नये विभागों में योगदान देने का आदेश दिया गया है। साथ ही उन्होंने अपने पूर्व विभाग में सभी दस्तावेजों और फाइलों की इन्वेंट्री तैयार कर संबंधित एसओ को हैंडओवर करने के लिए भी कहा गया है। यह कदम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्य में कुशलता और दक्षता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि हर विभाग में सही व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जा सके और कार्यों में तेजी लाई जा सके।