मौलाना विवाद पर ट्रोल करने वालों को स्वरा भास्कर ने दिया करारा जवाब, किया संघी कीड़ों का ज़िक्र
- Post By Admin on Nov 21 2024
.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर चर्चा में हैं। पिछले हफ्ते मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ लोगों ने मौलवी से मुलाकात को लेकर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की क्योंकि मुस्लिम धर्मगुरु ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर विवादित बयान दिया था। वहीं कुछ ने एक्ट्रेस के पहनावे पर चुटकी ली और उन्हें 'रूढ़िवादी' मानते हुए उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। स्वरा भास्कर की फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गई। लोग ये कहने लगे कि फहद अहमद से शादी करने के बाद उनकी लाइफ स्टाइल में कितना फर्क आया है। पहले वो कैसे रहती थीं और अब सिर पर दुपट्टा रखना शुरू कर दिया है। अब इस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।
स्वरा ने X पर लिखा कि, ''मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे पहनावे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ जाएगी (अजीब!)।'' वह आगे लिखती हैं कि, ''संघी कीड़ों को उनके गोबर के लिए और अधिक चारा देने के लिए, शादी के बाद की मेरी कुछ और तस्वीरें हैं। मुझे खेद है कि फहद अहमद एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति की रूढ़िवाद सोच में फिट नहीं बैठते।"
इन तस्वीरों में पहली तस्वीर स्वरा की सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए है। फिर पति के साथ उनकी एक ग्लैमरस फोटो है। प्रेगनेंसी के वक्त की एक तस्वीर है। वहीं घर की एक फोटो है, जिसमें उन्होंने बच्चे को सीने से लगा रखा है।
बता दे कि, स्वरा ने 16 फरवरी 2023 को फहद से शादी की। वही, एक्ट्रेस ने 23 सितंबर को बेटी राबिया को जन्म दिया।