मोदी ने केजरीवाल पर कसा का तंज, कहा मैं भी शीशमहल बना सकता था

  • Post By Admin on Jan 03 2025
मोदी ने केजरीवाल पर कसा का तंज, कहा मैं भी शीशमहल बना सकता था

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के वीर सावरकर कॉलेज में आधारशिला रखी और राजधानी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से जेलर वाला बाग में बने स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में रह रहे परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी। इस परियोजना के तहत 1675 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है, जो अब झुग्गियों में रहने वाले परिवारों के लिए पक्के घर बन चुके हैं।

पीएम मोदी ने जनसभा में अपने संबोधन में दिल्ली की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली पिछले 10 वर्षों से एक बड़ी आपदा का सामना कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने अन्ना हजारे को सामने लाकर दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। पीएम मोदी ने कहा, "शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूलों में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन असल में ये लोग आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।"

प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने व्यक्तिगत जीवन को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "देश भलीभांति जानता है कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन पिछले 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।" मोदी ने यह बयान केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए दिया। 

प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान अपार्टमेंट्स के लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा, "यह घर उनके स्वाभिमान का घर है, यह आत्मसम्मान का घर है, यह नई आशाओं और नए सपनों का घर है।" उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों के लिए यह एक नई शुरुआत है, जो अब झुग्गियों की जगह पक्के घरों में रह रहे हैं।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने नजफगढ़ में नए कॉलेज के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा, "वीर सावरकर के नाम पर नजफगढ़ में नया कॉलेज बनने जा रहा है।" उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि उसने केंद्र से प्राप्त धन का सही तरीके से उपयोग नहीं किया और शिक्षा के क्षेत्र में कोई खास काम नहीं किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के विकास की दिशा में केंद्र सरकार के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हमारे शहरों में रहने वाले हर परिवार को बेहतर जीवन स्तर मिले।" उन्होंने यह भी कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में हमारे शहरों की बड़ी भूमिका है, जहां लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।