कीर्तिवासन 1 जून से संभालेंगे TCS की कमान
- Post By Admin on Apr 14 2023
डेस्क: टाटा समूह की कंपनी टीसीएस में बड़ा फेरबदल किया गया है. टाटा समूह की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 2022-2023 में चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी को इस बार तगड़ा मुनाफा हुआ है. बता दें कि इस बार कंपनी को 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा रहा है. देश की दूसरी सबसे वैल्युबल कंपनी टीसीएस में छह लाख से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं. जहां एक तरफ दुनियाभर में बड़ी बड़ी कंपनियां छटनी कर रही है, वहां टीसीएस ने इस साल 22600 लोगों को नौकरी दी.
टाटा के नाम का भरोसा टीसीएस से भी जुड़ा है. कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. अब उनकी जगह कृतिवासन को अगला सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. कीर्तिवासन 1 जून 2023 से टीसीएस की कमान संभालेंगे. आपको बता दें कि कीर्तिवासन ने अपने करियर की शुरुआत जिस कंपनी से की अब वह उसी कंपनी की कमान संभालने वाले हैं. साल 1989 में वह कंपनी के साथ जुड़े. उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करने के बाद करियर की शुरुआत टाटा के साथ की. कीर्तिवासन ने डिलीवरी, सेल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज में अहम भूमिका निभाई.उन्होंने कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स का काम संभाला.
जानिए कीर्तिवासन की सैलेरी-
कीर्तिवासन ने टीसीएस कंपनी को लम्बा समय दिया है. उनका पूरा करियर टीसीएस में ही बीता है. टीसीएस की कमाई में कीर्तिवासन का योगदान 35-40% का रहा है. उनका यह योगदान बीएफएसआई सेगमेंट से आता है. कीर्तिवासन की कमाई की बात करे तो वह सबसे अधिक सैलेरी पाने वाले सीईओ में शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उनकी सैलरी 2018-19 में उनका सैलेरी पैकेज 4.3 करोड़ रुपये था. वहीं मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक टीसीएस के मौजूदा सीईओ राजेश गोपीनाथन की सैलेरी साल 2021-22 में 25.75 करोड़ रुपये थी. इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि कीर्तिवासन की मौजूदा सैलेरी भी इसके आसपास होगी.