सीमापार आतंकवाद पर भारत-अमेरिका एकजुट, पहलगाम और दिल्ली हमलों की तीखी निंदा
- Post By Admin on Dec 07 2025
नई दिल्ली : भारत और अमेरिका ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित आतंकवाद-निरोधक संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की 21वीं बैठक और सातवें पदनाम संवाद में आतंकवाद के खिलाफ व्यापक सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। दोनों देशों ने सीमा पार आतंकवाद सहित हर प्रकार के आतंकी हमलों की कठोर निंदा की और हाल के पहलगाम तथा दिल्ली विस्फोटों का विशेष रूप से उल्लेख किया।
बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (आतंकवाद-निरोधक) डॉ. विनोद बहाडे और अमेरिकी विदेश विभाग के आतंकवाद निरोधक ब्यूरो की वरिष्ठ अधिकारी मोनिका जैकब्स ने की।
दोनों पक्षों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके को “जघन्य आतंकी घटनाएं” बताते हुए दोषियों को हर हाल में जवाबदेह ठहराने पर जोर दिया।
बैठक में आतंकवादी भर्ती, तकनीक का दुरुपयोग, आतंकवाद के वित्तपोषण और साइबर सुरक्षा सहित उभरते खतरों की समीक्षा की गई। प्रशिक्षण, सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और सूचना-साझाकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। कानून प्रवर्तन और न्यायिक सहयोग—जैसे आपसी कानूनी सहायता अनुरोध और सूचनाओं का आदान-प्रदान—को भी मजबूत करने पर चर्चा हुई।
भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र 1267 प्रतिबंध व्यवस्था के तहत आईएसआईएस, अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और उनके समर्थक नेटवर्क के अतिरिक्त नामांकन की मांग की, ताकि संबंधित तत्वों पर वैश्विक संपत्ति फ्रीज, यात्रा प्रतिबंध और हथियारों पर रोक सुनिश्चित की जा सके।
दोनों देशों ने अगली जेडब्ल्यूजी बैठक संयुक्त राज्य अमेरिका में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर आयोजित करने पर सहमति जताई।