इंजीनियर और पत्नी ने बच्चों को जहर देकर की आत्महत्या, पुलिस ने बताया कारण

  • Post By Admin on Jan 06 2025
इंजीनियर और पत्नी ने बच्चों को जहर देकर की आत्महत्या, पुलिस ने बताया कारण

बेंगलुरु : बेंगलुरु के सदाशिवनगर इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। सोमवार सुबह पुलिस ने 38 वर्षीय अनुप कुमार, उनकी 35 वर्षीय पत्नी राखी और उनके दो बच्चों 5 साल की अनुप्रिया और 2 साल के प्रियांश के शव उनके घर से बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस घटना को आत्महत्या और हत्या का मामला माना जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

अनुप कुमार एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर बेंगलुरु की एक आईटी फर्म में काम कर रहे थे। अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सदाशिवनगर इलाके में रहते थे। सोमवार सुबह जब उनके घर की नौकरानी रोज़ की तरह काम पर पहुंची तो उसने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर नौकरानी ने पड़ोसियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

बेटी की बीमारी बनी आत्महत्या की वजह ?

पुलिस जांच और नौकरानी के बयान के अनुसार, अनुप और राखी अपनी बेटी अनुप्रिया की खराब सेहत से बेहद परेशान थे। अनुप्रिया एक "स्पेशल चाइल्ड" थी और उसकी देखभाल के लिए परिवार को काफी मानसिक और भावनात्मक दबाव का सामना करना पड़ रहा था। माना जा रहा है कि इसी तनाव ने उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

हालांकि, यह भी सामने आया है कि परिवार ने हाल ही में पुदुचेरी घूमने का प्लान बनाया था। रविवार को उन्होंने ट्रिप के लिए पैकिंग भी कर ली थी। ऐसे में उनकी आत्महत्या ने सभी को चौंका दिया है।

माली हालत थी मजबूत

पुलिस ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी। घर में दो कुक और बच्चों की देखभाल के लिए एक महिला को रखा गया था, जिन्हें 15-15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था। घर में किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का कोई संकेत नहीं मिला
है।

सुसाइड नोट नहीं मिला

अब तक घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहनता से जांच कर रही है।