OPEC देशों पर भारत कसेगा शिकंजा, पेट्रोल और डीज़ल होंगे सस्ते

  • Post By Admin on Jun 13 2018
OPEC देशों पर भारत कसेगा शिकंजा, पेट्रोल और डीज़ल होंगे सस्ते

न्यूज़ डेस्क :-  भारत ने कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की समस्या से निपटने के लिए OPEC ( ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) देशों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी पहल की है। 

भारत ने ‘ऑयल बायर्स क्लब’ के गठन की संभावनाओं पर चीन के साथ चर्चा की, जिससे सेलर्स के साथ बेहतर शर्तों पर मोलभाव किया जा सके और ऑयल ब्लॉक में OPEC देशों का वर्चस्व कम करने के लिए अमेरिका से ज्यादा कच्चा तेल मंगाया जा सके। 

इसी क्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अप्रैल में हुई इंटरनेशनल एनर्जी फोरम (आईईएफ) की मीटिंग के दौरान ऐसा आइडिया सामने रखा। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) चेयरमैन संजीव सिंह इस महीने बीजिंग गए, जहां उन्होंने चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्प (सीएनपीसी) के चेयरमैन वांग यिलिन के साथ मुलाकात की।  

इस दौरान अमेरिका से ज्यादा कच्चे तेल को एशिया तक लाने में आने वाली इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित दिक्कतों को दूर करने पर चर्चा हुई, जिससे  OPEC देशों के वर्चस्व को कम किया जा सके। ओपेक देश भारत की जरूरत का 60 फीसदी तेल सप्लाई करते हैं।