कोरोना के बाद अब इस वायरस की हुई एंट्री, ले सकता है 1 करोड़ लोगों की जान

  • Post By Admin on Jan 03 2023
कोरोना के बाद अब इस वायरस की हुई एंट्री, ले सकता है 1 करोड़ लोगों की जान

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गई है। पिछले दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही है। हर बार एक नए वेरिएंट के आने की वजह से लोग  शारीरिक तौर पर नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी कमजोर हो गए हैं। कोरोना की वजह से कई लोगों की जान चली गई है। अब इन दिनों लोग एक नए वायरस की वजह से परेशान हो गए हैं जो बेहद ही खतरनाक है। सुपरबग नाम के वायरस ने फिर एक बार पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इन दिनों अमेरिका में तेजी से फैल रहे सुपरबग की वजह से हो रही मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मेडिकल जर्नल लांसेट की स्टडी में बताया गया है कि ये सुपरबग इसी रफ्तार से फैलता गया तो हर साल 1 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।

सुपरबग के बारे में जानकारी : कुछ सूक्ष्मजीव ह्यूमन फ्रेंडली होते हैं तो वहीं कुछ सूक्ष्मजीव बहुत ही खतरनाक होते हैं। सुपरबग भी बैक्टीरिया का ही रुप है । यह सुपरबग बहुत ही खतरनाक है। ये मनुष्य के लिए घातक है। सुपरबग, वायरस और पैरासाइट का स्ट्रेन है। जब बैक्टीरिया, वायरस, फंगस या पैरासाइट्स समय के साथ बदल जाते हैं तो उस वक्त उन पर दवा असर करना बंद कर देती है। इससे उनमें एक एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस पैदा होता है। सुपरबग किसी भी एंटीबायोटिक दवा के अधिक सेवन की वजह से या फिर बेवजह एंटीबायोटिक दवा इस्तेमाल करने से पैदा होते हैं। डॉक्टरों की माने तो फ्लू जैसे वायरल संक्रमण होने पर एंटीबायोटिक लेने पर सुपरबग बनने के अधिक आसार रहते हैं, जो धीरे धीरे दूसरे इंसानों को भी संक्रमित कर देते हैं।