इक्सिगो ने की तुर्किये समेत 3 देशों के सभी बुकिंग निलंबित, CEO बोले – खून और बुकिंग एक साथ नहीं
- Post By Admin on May 12 2025

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान संघर्ष में तुर्किये, चीन और अजरबैजान के कथित भारत-विरोधी रुख के विरोध में प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो ने इन तीनों देशों के लिए अपनी सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कदम की जानकारी इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।
बाजपेयी ने अपने पोस्ट में स्पष्ट शब्दों में लिखा, "बहुत हो गया! खून और बुकिंग एक साथ नहीं हो सकते। हम इक्सिगो पर तुर्किये, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग निलंबित कर रहे हैं।"* यह कदम इन देशों के कथित भू-राजनीतिक झुकाव और भारत की संप्रभुता व सुरक्षा पर उनके रुख के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
इस फैसले के बाद भारतीय ट्रैवल उद्योग में यह पहली बार नहीं है जब किसी कंपनी ने इस प्रकार का कड़ा रुख अपनाया है। इससे पहले ईजमाईट्रिप और कॉक्स एंड किंग्स जैसी बड़ी कंपनियां भी इसी प्रकार के कदम उठा चुकी हैं।
कॉक्स एंड किंग्स के निदेशक करण अग्रवाल ने भी एक बयान में कहा, "यह निर्णय हमारे और हमारे देश के लोगों के अहम सिद्धांतों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम भारतीय यात्रियों से अपील करते हैं कि वे व्यापक भू-राजनीतिक माहौल में अधिक स्पष्टता होने तक इन गंतव्यों की किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें।"
विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय ट्रैवल कंपनियों का यह कदम देश की विदेश नीति और राष्ट्रीय चेतना के प्रति उनकी बढ़ती प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो भविष्य में ट्रैवल इंडस्ट्री पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।