पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, आरक्षण छीनने की साजिश का लगाया आरोप

  • Post By Admin on Nov 12 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, आरक्षण छीनने की साजिश का लगाया आरोप

चिमूर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और INDI अलायंस पर आदिवासी और वंचित समुदायों के आरक्षण को खतरे में डालने का आरोप लगाया। चिमूर में मंगलवार को आयोजित रैली में पीएम ने कहा कि अगर समाज बंटा, तो कांग्रेस उनका आरक्षण छीन सकती है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस समाज को जातियों में बांटने का प्रयास कर रही है जिससे वंचित समुदाय कमजोर हो सकते हैं। पीएम ने 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे' का नारा देते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी समाज की एकता को तोड़ना चाहती है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि उनके नेता विदेश में भारतीय समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनकी पहचान खतरे में आ सकती है। भाजपा ने एकता और आरक्षण को अपने चुनावी एजेंडे में प्रमुखता से रखते हुए दलित और आदिवासी समुदायों को लुभाने की रणनीति बनाई है।

गौरतलब हो कि, महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए एक सप्ताह से कम समय बचा है और ऐसे में पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि एकता के नारे का असर दिख रहा है और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को भी इस मुहिम में शामिल करने की कोशिश की जा रही है।