चुनाव आयोग ने पहली बार व्यक्ति विशेष को छोड़ पार्टियों को भेजा नोटिस, लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस शामिल

  • Post By Admin on Apr 26 2024
चुनाव आयोग ने पहली बार व्यक्ति विशेष को छोड़ पार्टियों को भेजा नोटिस, लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस शामिल

लोकसभा के इस चुनावी माहौल में चुनाव आयोग ने अपना कड़ा रुख दिखाया है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश जारी करते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करने को सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी बताया है। जबकि अभी तक, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर संबंधित उम्मीदवार या व्यक्ति विशेष से जवाब तलब होता था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग ने सीधे राजनीतिक दलों को उनके नेताओं के आचरण को अनुसरण करते हुए पार्टी को जिम्मेदार ठहराना शुरू किया है।

गुरुवार को चुनाव आयोग ने भारत की सबसे बड़े पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्षों को नोटिस भेजा है। बीजेपी के चीफ जेपी नड्डा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन पर जवाब तलब किया है। वहीं, कांग्रेस के प्रमुख नेता मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल गांधी को लेकर MCC उल्लंघन पर जवाब माँगा है। चुनाव आयोग ने दोनों दलों को सख्ती के साथ सोमवार सुबह तक की मोहलत दी है। चुनाव आयोग ने अपने नोटिसों में कांग्रेस एवं बीजेपी के किसी भी नेता का नाम नहीं लिया है। उन्होंने यह कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ स्टार प्रचारकों' के आचार संहिता का उल्लंघन करने की सुचना मिली हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के विरुद्ध राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों को नोटिस भेजे जाने वाला यह पहला घटना हुआ है।