लाफ्टर शेफ्स 2 में फिर दो पुराने कंटेस्टेंट्स का हुआ कमबैक, आते ही जीते स्टार

  • Post By Admin on Apr 09 2025
लाफ्टर शेफ्स 2 में फिर दो पुराने कंटेस्टेंट्स का हुआ कमबैक, आते ही जीते स्टार

मुंबई : 'लाफ्टर शेफ्स 1' की तरह 'लाफ्टर शेफ्स 2' भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। जहां एक ओर 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' विवादों से घिरा रहता है, वहीं 'लाफ्टर शेफ्स 2' लगातार लोगों का दिल जीतने में सफल रहा है। शो की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन लाया गया, जो भी दर्शकों द्वारा सराहा गया है। इस शो में कुछ कलाकारों का सफर खत्म हुआ, तो वहीं कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स ने अपनी वापसी की है। निया शर्मा और करण कुंद्रा के बाद अब दो पुराने कंटेस्टेंट्स ने शो में वापस कदम रखा है।

मन्नारा चोपड़ा के शो से जाने के बाद निया शर्मा ने अपनी वापसी से सभी को खुश कर दिया। निया ने कहा कि उनके लिए इस शो का हिस्सा बनना एक आसान निर्णय था, क्योंकि लगातार लोग उनसे यही सवाल पूछते थे कि वह कब शो में लौट रही हैं। इस कारण से निया को इस शो का हिस्सा बनने पर और भी खुशी हुई और वह इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। खास बात यह है कि निया ने 8 अप्रैल को दो एपिसोड भी शूट किए हैं।

निया शर्मा ने मन्नारा चोपड़ा को रिप्लेस किया है और सुदेश लहरी के साथ नजर आएंगी। वहीं, करण कुंद्रा पहले ही अब्दू रोजिक को रिप्लेस कर चुके हैं। इस बीच, अली गोनी भी शो में वापसी कर चुके हैं और आते ही उन्होंने स्टार भी जीत लिया है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अली गोनी और राहुल वैद्य पपाराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि राहुल ने बताया कि पुराने पार्टनर्स फिर से लौट आए हैं और वह दोनों नई जोड़ी के बारे में भी बात कर रहे हैं।

इसके साथ ही, रीम शेख ने भी शो में कमबैक किया है। उन्हें शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया और उनके साथ भी स्टार दिख रहा था। कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने निया और रीम के कमबैक पर खुशी जताई और कहा कि पुरानी फैमिली वापस आ रही है, जो शो को और भी मजेदार बनाएगी। कॉमेडियन कृष्णा ने कहा कि 2024 में जब शो शुरू हुआ था, अब पुराना परिवार वापस आकर नई ऊर्जा और जोश के साथ शो में शामिल हो रहा है।