कला पर लिखना था निबंध मगर स्टूडेंट ने लिख दिया काले पर निबंध, फिर आगे क्या हुआ जाने

  • Post By Admin on Oct 16 2025
कला पर लिखना था निबंध मगर स्टूडेंट ने लिख दिया काले पर निबंध, फिर आगे क्या हुआ जाने

नई दिल्ली : आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्ट फोन का यूज करते है। ज्यादातर लोगों के हाथों में स्मार्ट फोन देखने को मिलता है। और लोगों को जब भी कुछ अतरंगी देखने  को मिलता है तो वो तुरंत उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। और जब उस वीडियो को इंटरनेट पर बैठी जनता पसंद कर लेती है तो फिर उसका वायरल होना एकदम तय है। इसी तरह का एक वीडियो अभी इंटरनेट खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ट्यूशन पढ़ाने वाली एक टीचर बताती है कि उसके एक स्टूडेंट का एग्जाम था। उसके बाद उसने आकर पूछा कि पेपर में ये क्या लिखा है जिसके बाद टीचर बताती है कि कला लिखा हुआ है। अब यह सुनते ही उस स्टूडेंट का रिप्लाई होता है कि उसने तो काले पर लिख दिया। इसका मतलब कला पर निबंध लिखना था मगर उसने काले पर निबंध लिख दिया। उसने पेपर में लिखा है, काला रंग तो सभी को पसंद है मगर जब बात इंसान की आती है तो किसी को काला इंसान पसंद नहीं आता है। अब इस वजह से वो टीचर खूब हंसती है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर .pawar_mohini. नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- बच्चे मन के सच्चे। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं होती तो 10 में से 10 दे देती। तीसरे यूजर ने लिखा- काले के ऊपर निबंध लिखना भी एक कला है।