मॉरिशस से पलक तिवारी का ग्लैमरस अंदाज़ वायरल, बीच लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
- Post By Admin on Jul 01 2025
 (1).jpg)
मॉरिशस के खूबसूरत समंदर किनारे से पलक तिवारी ने अपनी ताज़ा वेकेशन तस्वीरों से एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। पिंक और पर्पल क्रोशिया बिकिनी में ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आ रहीं पलक की इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर महज कुछ घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स बटोर लिए।
खुले बाल, सटल मेकअप और बीच बैकग्राउंड में उनका ये बोल्ड अवतार फैंस को बेहद लुभा रहा है। 'पी.टी. इन मॉरिशस – एक एल्बम' कैप्शन के साथ शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैन्स ने "गॉर्जियस", "स्टनिंग" जैसे कमेंट्स की झड़ी लगा दी है, वहीं हार्ट और फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन भर गया।
एक्टिंग के साथ-साथ फैशन और स्टाइल के मामले में भी पलक युवाओं के लिए एक ट्रेंडसेटर बन चुकी हैं। उनका यह बीच लुक इस बात का प्रमाण है कि वह अपने लुक्स और पर्सनैलिटी से हर बार कुछ नया पेश करने में माहिर हैं।
गौरतलब है कि पलक तिवारी को हाल ही में संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में देखा गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली। अब उनके फैंस पलक के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पलक की यह ग्लैमरस मौजूदगी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है, और साफ है कि वेकेशन के साथ-साथ उन्होंने अपने फैंस को एक नया फैशन गोल भी दे दिया है।