नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप

  • Post By Admin on Dec 03 2024
नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप

न्यूयॉर्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन ग्रैंड जूरी ने उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार, सेकेंड डिग्री के चार काउंट के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा फ्रस्ट डिग्री की आगजनी और सेकेंड डिग्री की आगजनी के एक-एक काउंट में आरोप तय किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर उन पर ये गंभीर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स के घर के गैरेज में आग लगा दी। इस आग में 35 साल के जैकब्स और उनकी 33 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की मौत हो गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि आलिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप करना चाहती थीं लेकिन जैकब्स ने मना कर दिया था। इस बात पर गुस्साई नरगिस की बहन ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या कर दी

प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक,आलिया फाखरी सुबह 6:20 बजे जैकब्स के दो मंजिला घर में पहुंची थीं और वहां आग लगाने से पहले उन्होंने चिल्लाकर कहा था- "तुम सब आज मरने वाले हो"। आलिया ने फिर बिल्डिंग के गैरेज में आग लगा दी। एटिएन ने जब आग लगी देखी तो वो जल्दी से नीचे की ओर भागीं, क्योंकि गैरेज की दूसरी मंजिल जैकब्स सो रहे थे। एटिएन ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई और दोनों वहीं फंसे रह गए।

नरगिस और आलिया फाखरी की मां ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी बेटी का आग से कोई लेना-देना है। उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि वो किसी की हत्या करेगी। वो एक ऐसी इंसान है,  जो हर किसी का ख्याल रखती है।' वहीं, जैकब्स की मां जेनेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि 'जैकब्स ने करीब एक साल पहले आलिया फाखरी से रिश्ता तोड़ लिया था। किसी भी व्यक्ति की तरह जिसे अस्वीकार किया जा रहा है, वह उसे बता रहा था कि 'मैं तुमसे तंग आ चुका हूं। मुझसे दूर हो जाए।' वो पिछले एक साल से उसे यह कहने की कोशिश कर रहा था कि वह उसे अकेला छोड़ दे, लेकिन आलिया उसका रिजेक्शन एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी।' जैकब्स की मां ने ये भी बताया कि जैकब्स के तीन बच्चे हैं। वो अपने पीछे 11 साल के दो जुड़वां बेटे और 9 साल एक लड़का छोड़ गए हैं। 

आलिया को फिलहाल न्यूयॉर्क के रिकर्स आइलैंड जेल में रखा गया है, और उनकी अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। अगर आरोप साबित हो गए, तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है।

इस पूरे मामले पर नरगिस फाखरी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। घटना के चलते फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है।