पॉप बैंड वन डायरेक्शन जुड़े लियाम पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

  • Post By Admin on Oct 17 2024
पॉप बैंड वन डायरेक्शन जुड़े लियाम पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य 31 वर्षीय मशहूर इंग्लिश सिंगर लियाम पायने की अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक होटल के बाहर बुधवार से शव बरामद किया गया। कहा जा रहा है कि होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई है। साथ ही यह भी चर्चा है कि, लियाम ड्रग्स के नशे में थे, जिस वजह से तीसरी मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत दुर्घटनावश बालकनी से गिर गए थे या फिर वह नशे में धुत थे।

परफेक्ट', 'किस यू' और 'सनशाइन' समेत कई सॉन्ग्स गा चुके लियम को इससे पहले अर्जेंटीना में अपने पूर्व बैंड के साथी के कॉन्सर्ट में देखा गया था। कई बड़ी हस्तियों ने निधन पर दुख जताया है।

उनकी मौत से फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है, क्योंकि दुनिया छोड़ने से पहले वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे थे।