आईएफएफएम 2025 में डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित होंगी अदिति राव हैदरी

  • Post By Admin on Aug 08 2025
आईएफएफएम 2025 में डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित होंगी अदिति राव हैदरी

मुंबई : मशहूर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को सिनेमा में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और प्रभावशाली अदाकारी के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की विविधता और कलात्मकता को शानदार ढंग से प्रस्तुत करने के लिए दिया जा रहा है।

सम्मान की घोषणा पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अदिति ने कहा, “आईएफएफएम का हिस्सा बनना और यह सम्मान पाना मेरे लिए बेहद खास है। मेलबर्न का गर्मजोशी से स्वागत और वहां के दर्शकों का सिनेमा के प्रति जुनून अद्वितीय है। ऐसे शहर में सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं फेस्टिवल में अपने साथी कलाकारों के बीच इस अनुभव का हिस्सा बनने को उत्सुक हूं।”

आईएफएफएम 2025 की डायरेक्टर मितु भौमिक लेंग ने कहा कि अदिति राव हैदरी प्रतिभा और खूबसूरती का अनोखा संगम हैं। “उनकी अदाकारी में गहराई, संवेदनशीलता और बहुमुखी प्रतिभा साफ झलकती है। हमें गर्व है कि हम उन्हें इस मंच पर ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी इस फेस्टिवल को और भी यादगार बना देगी।”

हाल ही में अदिति, संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौर में लाहौर की तवायफों की जिंदगी और उनकी राजनीतिक-निजी संघर्षों को उजागर करती है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा समेत कई दिग्गज कलाकार भी थे।

आने वाले समय में अदिति, पंकज त्रिपाठी के साथ पारिवारिक कॉमेडी फिल्म ‘पारिवारिक मनोरंजन’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग फिलहाल लखनऊ में जारी है। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म ‘ओ साथी रे’ भी दर्शकों के लिए तैयार हो रही है।