ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की शेयर बाजार में 5.78 प्रतिशत की भारी गिरावट , बौखलाया पाकिस्तान 

  • Post By Admin on May 07 2025
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की शेयर बाजार में 5.78 प्रतिशत की भारी गिरावट , बौखलाया पाकिस्तान 

पाकिस्तान : भारत की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर को जहां एक तरफ भारतीय शेयर बाजार ने सलाम किया और रेड जोन में खुलकर बढ़त बनाई और वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में भारी कोहराम है और निवेशक सहम हुए हैं।

बुधवार को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद खुले पाकिस्तान के बेंच मार्क शेयर इंडेक्स में 5.78 प्रतिशत की भारी गिरावट दिखी और  गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला किया गया था और इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे साथ ही सुरक्षा एजेंसियों की जांच में इस हमले के सीधा तार सीमा पार से जुड़ा गया हैं।

भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार समेत सभी तरह के संबंध खत्म करने का एलान किया और भारत सरकार के इस एक्शन के बाद एक तरफ जहां उसकी इकोनॉमी पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरह पाकिस्तान का शेयर बाजार लगातार क्रैश कर रहा है।गिरते पाकिस्तान के शेयर बाजार की वजह से अब तक पाकिस्तान में निवेशकों का अरबों रुपये स्वाहा हो चुका है।

सार्क वीजा में छूट को रद्द करने के साथ ही पाकिस्तान राजनयिकों की संख्या कम करने और सिंधु जल समझौते रद्द करने के एक्शन से पाकिस्तान बेहरम हो गया और इतना ही नहीं 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी घटना के बाद 24 अप्रैल को कराची स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क  KSE-100 इंडेक्स कारोबार शुरू होते ही मिनटों के अंदर 2,485 अंक टूट गया।