हर दिन पाकिस्तान को तीन लाख डॉलर का होगा नुकसान, भारत से पंगा लेना पड़ा महंगा
- Post By Admin on May 07 2025

इस्लामाबाद : पाकिस्तान को सबसे असुरक्षित देश मानते हुए कई विदेशी एयरलाइंस कंपनियों ने भी भारत आने के लिए अपने रूट में बदलाव कर लिया है, जिससे इन देशों से भारत आने वाली फ्लाइट्स पाकिस्तान का एयर स्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगी यानी इससे एक तरफ जहां पाकिस्तानी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा तो वहीं इससे पाकिस्तानी सरकार को भी घाटा उठाना पड़ेगा।
लुफ्थांसा एयरलाइंस ने पाकिस्तान हवाई क्षेत्र से बनाई दूरी
लुफ्थांसा एयरलाइंस ने पाकिस्तान के एयरस्पेस से दूरी बनाने के लिए अपना स्टेटमेंट जारी किया है। अपने बयान में एयरलाइंस ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण, लुफ्थांसा समूह की एयरलाइनें अगली सूचना तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बच रही हैं। इसके परिणामस्वरूप एशिया के कुछ मार्गों पर उड़ान का समय लंबा हो जाएगा। परिणामी देरी के कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है। हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे प्रस्थान से पहले ऐप या वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें। लुफ्थांसा समूह, निश्चित रूप से, वर्तमान घटनाक्रमों पर बारीकी से नजऱ रखना जारी रखेगा। सुरक्षा हर समय लुफ्थांसा समूह की सभी एयरलाइनों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यही नहींं लुफ्थांसा एयरलाइंस का पाकिस्तान हवाई क्षेत्र से दूरी बनाए जाने के बाद लुफ्थांसा ग्रुप की दूसरी एयरलाइस भी पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगी, जिसमें ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रसेल्स एयरलाइंस, आईटीए एयरवेज़, यूरोविंग्स और डिस्कवर एयरलाइंस शामिल हैं। लुफ्थांसा का कहना है कि पाकिस्तान के एयरस्पेस सुरक्षित न होने के चलते हवाई क्षेत्र को अनिश्चित समय के लिए दूरी बनाई गई है, जिससे फ्लाइट को भारत जाने के लिए घूमकर जाना पड़ेगा और इससे फ्यूल, समय और टिकट चार्ज ज्यादा लगेगा, इसके लिए यात्री तैयार रहें।
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। रशिया ने जहां अपने नागरिकों को पाकिस्तान ट्रेवल न करने की अपील की है तो वहीं दूसरे देशों की एयरलाइंस ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने का फैसला किया है। डाला एयर, फ्रांस एयर, ओमान एयर, ब्रिटिश एयर, एतिहाद एयर और अब लुफ्थांसा एयरलाइंस के फैसले ने पाकिस्तान को खास नुकसान पहुंचाया है जिससे पाकिस्तान बौख़लाया हुआ है।
पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न हो तो पाकिस्तान को क्या घाटा होगा
अगर पाकिस्तान का एयर स्पेस नहीं इस्तेमाल होता हैं तो सिर्फ एयरलाइंस कंपनियां को ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को भी घाटा उठाना पड़ेगा क्योंकि किसी भी देश की एयरस्पेस इस्तेमाल करने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को एयरस्पेस ड्यूटी या कहें फीस चुकानी पड़ती है। जितने भी प्लेन पाकिस्तान के एयरस्पेस से गुजरेंगे उसकी कीमत एयरलाइंस कंपनियों को पाकिस्तान को देनी होती है। ऐसे में अगर पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल एयरलाइंस कंपनियां नहीं करेंगी तो पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान होगा। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान बोइंग 737 से 580 डॉलर वसूलता है यानी पाकिस्तान को हर रोज करीब 3 लाख डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा।