दिल दहला देने वाली हुई घटना, खतरे में भारतीय छात्र
- Post By Admin on Dec 26 2025
नई दिल्ली : कनाडा के टोरंटो शहर में टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिवंक अवस्थी के रूप में हुई है, जो कनाडा में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे थे। घटना के बाद टोरंटो पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है और लोगों से आगे आकर जानकारी देने की अपील की है।
टोरंटो पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 3:34 बजे हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गोली लगने की हालत में पाया, जिसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह इस साल टोरंटो में दर्ज की गई 41वीं हत्या है।
वारदात को लेकर पुलिस ने जनता से सहयोग मांगा है। पुलिस ने कहा है कि घटना से संबंधित कोई भी जानकारी रखने वाला व्यक्ति 416-808-7400 पर संपर्क कर सकता है या फिर गुमनाम रूप से 416-222-टीआईपीएस (8477) अथवा www.222tips.com के जरिए सूचना दे सकता है।
घटना पर भारत सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में शिवंक अवस्थी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। दूतावास ने कहा कि वह इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के संपर्क में है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
यह घटना हाल के दिनों में टोरंटो में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दूसरी गंभीर वारदात है। इससे पहले कुछ ही दिन पहले 30 वर्षीय भारतीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या का मामला सामने आया था। हिमांशी खुराना, जो स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके से लापता हुई थीं, बाद में एक आवास के अंदर मृत पाई गई थीं। जांच के बाद टोरंटो पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ फर्स्ट-डिग्री हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पुलिस और भारतीय दूतावास मामले पर नजर बनाए हुए हैं।