जियो का क्रिकेट ऑफर : जियोहॉटस्टार पर मुफ्त में देखें आईपीएल, 90 दिन का मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन
- Post By Admin on Mar 17 2025

मुंबई : जियो अपने क्रिकेट प्रेमी ग्राहकों के लिए शानदार ऑफ़र लेकर आया है। अब आप 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान पर नया जियो सिम लेने या रिचार्ज कराने पर जियोहॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल का मजा ले सकते हैं। इस विशेष ऑफ़र का लाभ मौजूदा और नए दोनों प्रकार के जियो सिम उपयोगकर्ता उठा सकते हैं।
क्या मिलेगा इस ऑफ़र में?
जियो ग्राहकों को 90 दिनों का मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4K क्वालिटी में। इसका मतलब है कि वे 22 मार्च 2025 से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का आनंद मुफ्त में उठा सकेंगे। यह जियोहॉटस्टार पैक 90 दिनों तक वैध रहेगा, जिससे ग्राहक उच्चतम गुणवत्ता में आईपीएल के मैच देख सकेंगे।
इसके अलावा, जियो अपने घरों के लिए जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी दे रहा है। इस ट्रायल कनेक्शन के तहत ग्राहक 50 दिनों तक मुफ्त में अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही, जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के ग्राहकों को 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप्स और अनलिमिटेड Wi-Fi की सुविधा भी मिलेगी।
ऑफर की वैधता और कैसे प्राप्त करें
यह ऑफ़र 17 मार्च से लेकर 31 मार्च 2025 तक वैध रहेगा। मौजूदा जियो उपयोगकर्ताओं को इस ऑफ़र का लाभ लेने के लिए कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। वहीं, नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान लेना होगा। यदि किसी ग्राहक ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कराया है, तो वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर इस ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं।
इस ऑफ़र का मुख्य उद्देश्य जियो ग्राहकों को आईपीएल जैसे बड़े क्रिकेट इवेंट्स का भरपूर आनंद दिलाना है, साथ ही उन्हें बेहतरीन इंटरनेट अनुभव देने के लिए जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर जैसी सेवाएं प्रदान करना है।
जियो का यह क्रिकेट ऑफ़र आईपीएल के मजे को और भी रोमांचक बना देगा। अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी हैं, तो यह ऑफ़र आपके लिए एक बेहतरीन मौका है, जो आपको सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि शानदार इंटरनेट अनुभव भी प्रदान करेगा।