21 जुलाई से दिल्ली के डाकघरों में लागू होगा एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म, सार्वजनिक लेनदेन रहेगा स्थगित

  • Post By Admin on Jul 19 2025
21 जुलाई से दिल्ली के डाकघरों में लागू होगा एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म, सार्वजनिक लेनदेन रहेगा स्थगित

नई दिल्ली : संचार मंत्रालय ने घोषणा की है कि दिल्ली के डाकघरों में 21 जुलाई से नेक्स्ट-जेनरेशन एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म (APT) को लागू किया जाएगा। यह पहल डिजिटल दक्षता की दिशा में डाक विभाग (DOP) की एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। इस परिवर्तन के तहत डाकघर सेवाओं को अधिक स्मार्ट, तेज और ग्राहक-अनुकूल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

एक दिन के लिए सेवाएं रहेंगी बंद
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 21 जुलाई को निर्धारित डाउनटाइम के दौरान दिल्ली के चयनित डाकघरों में किसी प्रकार का सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा। यह अस्थायी व्यवधान डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और आवश्यक कॉन्फ़िगरेशन कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आवश्यक है।

इन डाकघरों में लागू होगा नया सिस्टम
नई प्रणाली को दिल्ली के प्रमुख 40 से अधिक डाकघरों में लागू किया जाएगा, जिनमें अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूजगंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स साकेत, गोल्फ लिंक्स, हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, मालवीय नगर, साकेत, श्रीनिवासपुरी, पुष्प विहार, सफदरजंग एयरपोर्ट, संत नगर, जीवन नगर बीओ आदि प्रमुख नाम शामिल हैं।

बेहतर सुविधाएं और डिजिटल सशक्तिकरण की ओर कदम
APT एप्लिकेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बेहतर यूजर एक्सपीरियंस, तेज सेवा वितरण और आधुनिक इंटरफेस उपलब्ध कराएगा। मंत्रालय ने इसे भविष्य के लिए तैयार एक स्मार्ट और कुशल डाक नेटवर्क की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव करार दिया है।

ग्राहकों से सहयोग की अपील
डाक विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि 21 जुलाई के दिन अपनी डाक संबंधी आवश्यकताओं की योजना पहले से बना लें और एक दिवसीय व्यवधान को सहयोगात्मक दृष्टिकोण से देखें। विभाग ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिलाया है कि यह बदलाव नागरिकों को अधिक प्रभावी और डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

डाक विभाग की यह पहल न केवल तकनीकी उन्नयन की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी अहम योगदान देने जा रही है। अब देखना होगा कि यह बदलाव डाक सेवाओं की गुणवत्ता में कितना बड़ा सुधार लाता है।