राष्ट्रपति ट्रंप की एलन मस्क को चेतावनी, सब्सिडी हटी तो साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा
- Post By Admin on Jul 01 2025
.jpg)
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच संबंधों में तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को इशारों ही इशारों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकारी सब्सिडी न मिलती, तो मस्क को "अपना सारा कारोबार बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता।"
ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर दिया, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को अनिवार्य बनाए जाने की आलोचना करते हुए मस्क को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति बनने से पहले ही एलन जानते थे कि मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अनिवार्य करने के खिलाफ हूं। यह एक बकवास विचार है। ईवी ठीक हैं, लेकिन किसी को मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। मस्क को अब तक इतिहास की सबसे बड़ी सरकारी सब्सिडी मिली है — उसके बिना उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ता।"
ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "कोई रॉकेट लॉन्च नहीं, कोई सैटेलाइट नहीं और न ही इलेक्ट्रिक कार निर्माण। इससे अमेरिका का बहुत सारा पैसा बचेगा। शायद हमें इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए।"
यह बयान ऐसे समय में आया है जब मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार द्वारा पारित एक विवादित विधेयक की कड़ी आलोचना की थी, जिसमें अमेरिका की ऋण सीमा को रिकॉर्ड 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया गया है। मस्क ने इस प्रस्ताव को "पागलपन" बताते हुए लिखा था कि "अब समय आ गया है कि अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई जाए, जो वाकई जनता की परवाह करती हो।"
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के बीच पहले अच्छे संबंध माने जाते थे। लेकिन हाल के दिनों में नीति और बजट जैसे मुद्दों पर मतभेद गहराते चले गए हैं। मस्क द्वारा वैकल्पिक राजनीति की बात करना और सरकार की आर्थिक नीति पर निशाना साधना, ट्रंप को नागवार गुजरा है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह टकराव अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दो दिग्गज चेहरों के बीच खुली जंग का संकेत है, जिसका असर आने वाले चुनावों और नीति-निर्माण पर पड़ सकता है।