यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका जिम्मेदार : किम यो जोंग
- Post By Admin on Jan 28 2023

उत्तर कोरिया : यूक्रेन को टैंकों की मदद की वाशिंगटन के फैसले की आलोचना करते हुए उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि रूस को नष्ट करने की मंशा से अमेरिका छद्म युद्ध को बढ़ा रहा है। शुक्रवार देर रात जारी बयान में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए उसपर टैंक भेजकर रेड लाइन पार करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मॉस्को से लड़ने के लिए कीव को शक्तिशाली टैंक 31 एम1 अबराम देने का वायदा किया है। इसे लेकर उत्तर कोरिया की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
उत्तर कोरिया ने वाशिंगटन को कट्टर अपराधी बताते हुए दावा किया है कि प्योंगयांग हमेशा रूस के साथ खड़ा है। सीरिया और रूस के अलावा उत्तर कोरिया इकलौता देश है जिसने पूर्वी यूक्रेन में दो रूसी समर्थित अलगाववादी इलाके लुहांस्क और डोनेट्स्क की स्वतंत्रता को मान्यता दी है।