विश्व पर्यावरण दिवस पर समर कैम्प का उद्धघाटन किया गया

  • Post By Admin on Jun 05 2018
विश्व पर्यावरण दिवस पर समर कैम्प का उद्धघाटन किया गया

मुजफ्फरपुर: जिले में रोहुआ स्थित रा. म. वि. में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. सरफराज अहमद के द्वारा समर कैम्प का उद्धघाटन किया गया । इस दौरान प्रधानाध्यापक ने किलकारी बाल केंद्र के समन्वयक आरती कुमारी, सुनील कुमार, सचिन कुमार, रश्मि कुमारी समेत सभी बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन किया प्रधानाध्यापक ने कहा कि इन लोगो के अथक परिश्रम के कारण ही आज विद्यालय का नाम रौशन हो रहा है । इस दौरान मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस दौरान शिक्षक रोमा के द्वारा बच्चों एवम शिक्षकों को पौधा लगाने के साथ उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया । 
समर कैम्प के उद्धघाटन के प्रारंभ में सांस्कृतिक सत्र के दौरान छात्र-छात्राएं के स्वागत गीत ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस दौरान बाल जागरूकता के तहत बच्चों पर पढाई के दौरान दबाब न डालने  को कहा गया । वहीं नृत्य नाटिका के माध्यम से बाल श्रम व स्वक्षता पर प्रकाश डाला गया । इस दौरान किलकारी बाल के राज्य समन्यवयक अमित कुमार ने बच्चों के कार्य को सराहने के साथ बेकार सामानों के उपयोग के विषय मे बताया । वहीं बच्चों के द्वारा पेंटिंग हस्तकला, एवम बेकार सामानों का उपयोग कर पर्यावरण जागरूकता पर प्रदर्शनी रखा गया । इस दौरान अंजू कुमारी, संजू कुमारी, अजय कुमार, प्रीति, सपना एवं काजल समेत अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे । वहीं कार्यक्रम के अंत मे आरती कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।